झुंझुनूं में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत का किया स्वागत
झुंझुनूं में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत का किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के दोबारा प्रभारी मंत्री नियुक्त होने के बाद झुंझुनूं आगमन पर पूर्व सैनिक संगठन पदाधिकारीयो ने शहीद स्मारक के सामने माला पहनकर कर स्वागत किया एवं पूर्व सैनिकों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान पूर्व प्रधान संजय जांगिड़, पूर्व सैनिक न्याय समिति झुंझुनूं अध्यक्ष कैलाश सुरा, गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट, राजेंद्र फौजी, गौरव सेनानी शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष संजीव खरबास, उप प्रधानाचार्य बोधन राम चावला, रविंद्र कुमार धनखङ, राजेश राहाङ, केसर देव, सुनील कुमार, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास थाकन, कैप्टन उमेद सिंह, राजवीर रेपसवाल सहित काफी पदाधिकारी उपस्थित रहे।