रींगस में चाइनींज मांझे को लेकर सख्ती:टीम ने बाजर में की छापेमारी
रींगस में चाइनींज मांझे को लेकर सख्ती:टीम ने बाजर में की छापेमारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : सीकर के रींगस में प्रसाशन की ओर से चाइनींज मांझे को लेकर कार्रवाई की गई है। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार गठित विशेष टीम ने रविवार को कस्बे की विभिन्न दुकानों में छापेमारी की। जिला कलक्टर के आदेश पर गठित यह टीम 31 जनवरी तक अभियान चलाएगी। नायब तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा के नेतृत्व में टीम ने रामानंद पाठशाला मार्ग, बीकानेर बस स्टैंड, चौपड़ बाजार, एसबीआई बैंक के पास और रेलवे स्टेशन बाजार में स्थित दुकानों की जांच की। टीम ने दुकानों के बाहर प्रदर्शित मांझे के साथ-साथ अंदर रखे स्टॉक की भी गहन जांच की। अधिकारियों ने व्यापारियों को चेतावनी देते हुए समझाया कि चाइनीज मांझा न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह पक्षियों, राहगीरों और बाइक सवारों की जान के लिए भी खतरनाक है। इस कार्रवाई में पटवारी शीशराम चाहर, नगर पालिका जमादार रमेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।