चिड़ावा : सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से किठाना रोही से लोयल जाने वाले रास्ते पर निर्माणधीन सड़क के बीचों-बीच लगे बिजली के खंभों से हादसों की आशंका बन रही है। जिसे ग्रामीणों ने दूसरी जगह शिफ्ट करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण शुरू होते ही खंभों को हटवाने का आग्रह किया गया था। मगर ध्यान नहीं दिया गया। संबंधित फर्म ने बगैर खंभे हटाए ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया। ग्रामीण जयसिंह के खेत के पास सड़क में लगा खंभा तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो चुका। जो कि कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। वहीं सड़क का निर्माण भी तय मापदंडों के आधार पर नहीं किया जा रहा है। सड़क में घटिया सामग्री भी काम में ली जा रही है। जो कि कुछ समय बाद ही क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। महेंद्र सिंह धनखड़, अजय धनखड़, विनोद धनखड़ ने सड़क पर लगे बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करवाने की मांग की। जिससे कि हादसे की आशंका को टाला जा सके।
Related Articles
डोटासरा बोले- यह सरकार नहीं सर्कस है:ऑक्सीजन पर कितने दिन चलेंगे, शिक्षा विभाग जैसे डिपार्टमेंट के ट्रांसफर नहीं कर पा रहे
52 mins ago
चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा, 16 टांके आए:बिजली का बिल जमा करवा बाइक से घर लौटते समय हुआ हादसा, जान बची
1 hour ago