[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अरावली पर्वत शृंखला में धडल्ले से हो रहा अवैध खनन, जिमेदार मौन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

अरावली पर्वत शृंखला में धडल्ले से हो रहा अवैध खनन, जिमेदार मौन

अरावली पर्वत शृंखला में धडल्ले से हो रहा अवैध खनन, जिमेदार मौन

बुहाना : अरावली पर्वत शृंखला की पहाड़ियों में रोड़ी-पत्थरों का धडल्ले से अवैध खनन हो रहा है। रोड़ी-पत्थरों से भरे वाहन भयमुक्त होकर सड़कों पर बिना रोकटोक के दौड़ रहे है। उल्लेखनीय है कि बुहाना उपखंड के सोहली, नयागांव, उदामांडी, बुहाना, डूमौलीकलां, माकड़ो, भैसावताकलां, कुहाड़वास, निबास सहित अन्य गांवों से गुजरने वाली अरावली प़र्वत शृंखला की प्रतिबंधित पहाड़ियों में बिना रोकटोक के रोड़ी-पत्थरों का खनन किया जाता है। रोड़ी-पत्थरों से भरे वाहन पचेरीकलां, बुहाना, सिंघाना के पुलिस थानों एवं भालोठ, गाड़ाखेड़ा, ढाणी सपत सिंह की पुलिस चौकी के आगे से बिना रोकटोक के गुजरते है। रोड़ी-पत्थरों से भरे वाहनों को रोकने की कोई जहमत तक नहीं उठा रहा है। रोड़ी-पत्थर खनन करने वाले माफिया भयमुक्त होकर अपने वाहनों को सड़कों पर सरपट दौड़ा कर पड़ौसी राज्य हरियाणा एवं इलाके में परिवहन करते है। जिमेदार विभाग मौन होने के कारण अवैध खनन पुरजोर तरीके से हो रहा है। इस बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलने पर रोड़ी-पत्थरों से भरे वाहनों को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जाती है।

Related Articles