मानोता जाटान में बिजली विभाग के ठेकेदार ने बिजली पोलो को निजी खेत वालों को देकर किया खुर्द बुर्द्ध
ग्रामीणों को मालूम होने पर ठेकेदार डैमेज पोल बताकर डालें जोहड़ की जमीन पर
![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2025/01/74fe3f5d-a0a3-414b-9c5b-d94ba98cda56.jpg?v=1736603437)
खेतड़ीनगर : मानोता जाटान में बिजली विभाग में बाड ही खेत को खा रही है कहावत सिद्ध हो रही है। बिजली विभाग के पुराने एवं डेमेज खंभे बदलने वाले निजी कम्पनी ठेकेदार पर बिजली के खम्बो को खुर्द बुर्द करने के गंभीर आरोप लगे हैं। ठेकेदार ने अपने निजी स्वार्थ के लिए पुराने और नए पोल एक निजी खेत मालिक को खेत की तारबंदी के लिये दे दिये। बिजली पोल भी ठेकेदार ने खेत मालिक के खेत में ही डाल दिए जहां पर खेत मालिक ने उन बिजली पोलों को तारबंदी के लिए काट दिए। जब ग्रामीणों को मालूम हुआ तो उच्च अधिकारियों को शिकायत की। तब आनन-फानन में ठेकेदार ने कटे हुए बिजली पोलों को गांव की जोहड़ी की जमीन में रातों-रात डाल दिए। ठेकेदार की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार व बिजली विभाग की लापरवाही को भी उजागर करती है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने कुछ समय पहले ही डाली गई बिजली लाइन के तीन पुराने पोल और एक नया पोल एक खेत में डाल दिया, जिसे खेत मालिक ने अपने काम में लेने के लिए काट दिया। जब यह मामला ग्रामीणों के संज्ञान में आया तो ठेकेदार रात को ही उन पोलों को हटाया। ठेकेदार से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने विभाग के काम के लिए निजी खेत में चार पोल डाले थे, न कि खेत मालिक को नहीं दिए थे। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने अपने निजी स्वार्थ के लिए यह पोल खेत मालिक को दिए थे ।जब बात उजागर हुई तो ठेकेदार ने रातो रात आनन फानन में ट्रैक्टर की मदद से कटे हुए पोलो को नजदीक के जोहड़ में डाल दिए और उन्हें स्क्रैप बता दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने अपने निजी स्वार्थ के लिए लाइन में लगे सही पोलो को भी तोड़ दिया और स्क्रैप में डाल दिया। उनकी जगह नये पोल लगा दिये जिससे बिजली विभाग को नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है बिजली विभाग को भी हजारों रुपये की चपत लग रही है। इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। ग्रामीणों ने कहा जब घरों से मीटर उतार कर बदलते हैं तो उसका रिकॉर्ड रखते हैं तो बिजली पोलों का भी रिकॉर्ड तो होगा लेकिन ठेकेदार ने यही नहीं कई और भी जगह ऐसे बिजली पोलों में भ्रष्टाचार किया होगा। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री तक भी शिकायत की जाएगी
इनका कहना है
ठेकेदार द्वारा बिजली पोलो को निजी खेत में डालने की जानकारी मिली है जेईएन को भेज कर जांच करवा रहे हैं अगर ठेकेदारी दोषी होगा तो कार्रवाई की जाएगी। – अरविंद कुमार, एईएन बिजली विभाग चनाना
मैंने पुराने व डैमेज बिजली पोल उतारे थे उनको कहीं पर तो डालना था मैंने वह उतारे हुए पोल खेत में ही छोड़ दिए। बाद में उनको हटाकर जोहड़ी की जमीन में डाल दिए पुराने व टूटे हुए पोल थे। – महेश कुमार, ठेकेदार बिजली विभाग