[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थोड़ी सी बरसात होते ही रास्ते हो जाते हैं ‌गंदे पानी से अवरुद्ध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

थोड़ी सी बरसात होते ही रास्ते हो जाते हैं ‌गंदे पानी से अवरुद्ध

थोड़ी सी बरसात होते ही रास्ते हो जाते हैं ‌गंदे पानी से अवरुद्ध

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित वार्ड 57,.58 तारानगर रोड जोहरी सागर के पास जरासी बरसात के बाद सिवरेज का गंदा पानी रोड पर जमा हो जाता हैं सिवरेज मोटर पम्प वाले मोटर बंद कर ‌ पेमेंट उठाते हैं उनको पता है पानी मै कोई भी नहीं आएगा एक छोटे से 3 या 4 इंच के पाईप से पुरे चूरू शहर का सिवरेज का पानी निकाला जा रहा हैं जावेद खान व विनोद प्रजापत ने बताया कि ‌ यहां पर अधिकतर पानी रुका रहता है जिसकी वजह से काफी गंदी बदबू आती है आसपास के मकानो में रहना भी मुश्किल हो जाता है प्रशासन और नगर परिषद कोई ध्यान नहीं देता । शहर के मध्य में ‌ यह शहर की सबसे पुरानी समस्या है। जिसका हल आज तक नहीं हुआ मनोज सैनी, दीनदयाल सैनी, सॉयल खोकर, प्रथ्वीराज सैनी, अज़ीज़ खान, मोहम्मद उजैर आदि ‌ सभी नहीं समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। ‌

Related Articles