सीकर में रघुनाथजी मंदिर से चोरी:चांदी के छत्र-मुकुट और कीमती आभूषण चोरी कर भागे, आरती करने आया पुजारी तो पता चला
सीकर में रघुनाथजी मंदिर से चोरी:चांदी के छत्र-मुकुट और कीमती आभूषण चोरी कर भागे, आरती करने आया पुजारी तो पता चला
सीकर : रघुनाथजी के मंदिर के ताले तोड़कर चांदी के छत्र, मुकुट व अन्य आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर रात को मंदिर से चोरी कर भाग गए। पुजारी मंदिर में जब आरती करने के लिए आया तो वारदात का पता चला। घटना सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में विजय कुमार (65) दांतारामगढ़, सीकर ने बताया कि वह रघुनाथजी स्वामी मंदिर बुबाना (बड़ा गांव) में पुजारी है। वह रात को मंदिर में आरती व पूजा कर अपने घर चला गया था। इसके बाद देर रात को मंदिर में चोरी हो गई। चोर मंदिर के ताले तोड़कर पांच चांदी के मुकुट, दो चांदी के छत्र, एक चांदी का धनुष-बाण, दो चांदी की बांसुरी, कड़े, पाजेब व अन्य आभूषण चोरी कर ले गए।
पुजारी जब मंदिर में पूजा करने के लिए आया तो मंदिर से चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद पुजारी ने ग्रामीणों व पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार कर रहे हैं।