[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कछुए के बिजनेस के नाम पर 6 लाख ठगे:डील होने के बाद बदमाश आए, कछुआ और रुपए लेकर भागे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कछुए के बिजनेस के नाम पर 6 लाख ठगे:डील होने के बाद बदमाश आए, कछुआ और रुपए लेकर भागे

कछुए के बिजनेस के नाम पर 6 लाख ठगे:डील होने के बाद बदमाश आए, कछुआ और रुपए लेकर भागे

सीकर : कछुए के बिजनेस के नाम पर 6 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपी ने रुपए लेकर अपने साथियों को बुलाया। इसके बाद कछुआ और नगदी लेकर भाग गए। मामला सीकर के दांतारामगढ़ का है।

फतेहपुर निवासी लालचंद ने रिपोर्ट में बताया- 6 दिसंबर को दोपहर 2 बजे उसके घर पर चार बावरियों के आदमी रतन, दारा, राजू और घासीराम आए थे। उन्होंने ट्रैक्टर खरीदने की बात की। ट्रैक्टर की कीमत 5.70 लाख रुपए बताई। उस दिन वे लोग ट्रैक्टर की फोटो लेकर चले गए।

कछुए के नाम प्रॉफिट का दिया झांसा

उसी दिन शाम को 5 बजे रतन बावरिया ने कॉल किया और कहा- कोई कछुआ मिल जाए तो ध्यान रखना। 7 दिसंबर को वापस कॉल आया और कछुए के बारे में पूछा। लालचंद ने रतन को कह दिया कि क्यों परेशान कर रहे हो। तब रतन ने बताया कि कछुए को 65 लाख रुपए में बेचते हैं। कोई मिल जाए तो बताना।

4 दिसंबर को रतनलाल ने कॉल करके कहा कि नावां में एक बावरिया के पास एक कीमती कछुआ है, जिसके वह 7 लाख रुपए मांगता है। यह बात किसी को बताना मत। उसी दिन वापस रतनलाल ने लालचंद को कॉल किया और कहा कि मैं कछुआ देखकर आया हूं। मेरे पास एक पार्टी है जो उसे 65 लाख में खरीद लेगी। रतनलाल ने लालचंद को कहा कि तुम भी आ जाना, प्रॉफिट करवा देंगे।

रुपए से भरा कार्टन दिखाया

रतनलाल की बातों में आकर लालचंद भी अपने दो साथी रामनिवास और गोपाल के साथ दांतारामगढ़ गया, जहां रतनलाल अपने साथ लालचंद को एक बाइक से खेत में लेकर गया और कछुआ दिखाया। वहां पर एक स्विफ्ट गाड़ी भी आई, जिसमें तीन आदमी बैठे थे उन्होंने रुपयों से भरा कार्टन। दिखाया और कछुआ लाने के लिए बोला।

रतनलाल ने लालचंद को कहा कि उसके पास डेढ़ लाख रूपए है बाकी आप लेकर आओ तो अच्छी कमाई हो जाएगी। लालच में आकर लालचंद ने अपने किसी परिचित से 6 लाख रुपए उधार लिए। इसके बाद 5.50 लाख तो रतनलाल को दिए और 50 हजार अपने पास ही रख लिए।

रतनलाल ने कहा कि कछुआ देने वाला खाचरियावास में मिलेगा। इसके बाद सभी खाचरियावास चले गए। वहां शाम 5:40 पर कछुआ देने वाला मिला। उसे 7 लाख देकर कछुआ ले लिया। वहां से थोड़ी दूर चलने पर ही गाड़ी बंद हो गई। इतने में ही एक बिना नंबर की कैंपर गाड़ी आई जिसमें चार-पांच आदमी थे। उनके पास लाठी और सरिए भी थे। वह लोग कछुआ और लालचंद के पास रखे 50 हजार रुपए भी छीनकर ले गए। उसे घटना के बाद रतनलाल भी अपना फोन बंद कर गायब हो गया और कहा कि इस घटना के बारे में किसी को भी मत बताना।

धोद पुलिस के जरिए लालचंद को सूचना मिली कि रतनलाल की पत्नी इंद्रा ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दी है। उस वक्त डर के चलते पुलिस थाना धोद में लालचंद ने अपने साथ हुई घटना नहीं बताई। अब लालचंद को पता चला कि इंद्रा ने उसके खिलाफ 2 लाख रुपए हड़पकर मारपीट करने और जातिसूचक गाली देने का मामला दर्ज करवाया है। अब दांतारामगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles