[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेटे की गिरफ्तारी के नाम पर रुपए ऐंठे:व्हाट्सएप पर कॉल किया,आरोपी ने खुद को SP बताया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बेटे की गिरफ्तारी के नाम पर रुपए ऐंठे:व्हाट्सएप पर कॉल किया,आरोपी ने खुद को SP बताया

बेटे की गिरफ्तारी के नाम पर रुपए ऐंठे:व्हाट्सएप पर कॉल किया,आरोपी ने खुद को SP बताया

सीकर : सीकर के धोद थाना इलाके में बेटे की गिरफ्तारी के नाम पर पिता से हजारों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को पुलिस अधीक्षक बताया और रुपए ऐंठ लिए। अब धोद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धोद पुलिस के अनुसार हीरालाल ने पुलिस थाने में शिकायत देकर बताया कि 1 जनवरी को सुबह 10 बजे के करीब उसके पिता के पास व्हाट्सएप पर अनजान नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने उन्हें कहा कि वह पुलिस अधीक्षक बोल रहा है। साथ ही कहा कि आपका बेटा जो हैदराबाद में मजदूरी करता है उसे रेप करने और अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। अब 2 लाख में समझौता हो रहा है। आरोपी ने हीरालाल के पिता को कहा कि यदि आपके पास पास बेटे का फोन आए तो उठाना भी मत। डर के चलते हीरालाल के पिता ने आरोपी द्वारा बताए गए फोन नंबर पर 54,800 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

लेकिन जब हीरालाल के भाई ने घरवालों से बात की तो उसने बताया कि उसने कोई जुर्म नहीं किया है। इसके बाद भी आरोपी ने वापस कॉल किया और हीरालाल के पिता को कहा कि एक लाख रुपए और डालो नहीं तो आपको भी अंदर डाल देंगे। अब धोद थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में धोद SHO गिरधारीलाल डीगवाल का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।

Related Articles