[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्यूशन से लौट रहे स्टूडेंट की बाइक से भिड़ा सांड:2 से 3 इंच अंदर घुसा सींग,3 पसलियां भी डैमेज हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ट्यूशन से लौट रहे स्टूडेंट की बाइक से भिड़ा सांड:2 से 3 इंच अंदर घुसा सींग,3 पसलियां भी डैमेज हुई

ट्यूशन से लौट रहे स्टूडेंट की बाइक से भिड़ा सांड:2 से 3 इंच अंदर घुसा सींग,3 पसलियां भी डैमेज हुई

सीकर : सीकर में आज शाम आवारा सांड का आतंक देखने को मिला। यहां शहर के रामलीला मैदान में आवारा सांड ट्यूशन से वापस लौट रहे स्टूडेंट की बाइक के सामने आ गया। टकराने के बाद सांड ने स्टूडेंट के सीने में सींग घुसा दिया। फिलहाल अब स्टूडेंट का सीकर के एसके अस्पताल में इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक घटना आज शाम 6:15 से 6:30 के बीच की है। चांदपोल गेट एरिया के पास का रहने वाला विनोद शर्मा (18) पुत्र करणदीप शर्मा ट्यूशन से लौट रहा था। इसी दौरान रामलीला मैदान इलाके में गुरुद्वारे के सामने अचानक उसकी बाइक के आगे आवारा सांड आया। जिससे उसकी बाइक टकराई। इसके बाद सांड ने विनोद के सीने में सींग घुसा दिया। पीछे आ रहे साथी और अन्य लोगों ने विनोद को अस्पताल पहुंचाया।

विनोद के पिता करणदीप ने बताया कि विनोद ट्यूशन से लौट रहा था। इसी दौरान यह पूरी घटना हुई। सांड ने विनोद के सीने में करीब 2 से 3 इंच अंदर अपना सींग घुसा दिया। घटना में विनोद की तीन पसलियां डैमेज हुई है।

आपको बता दें कि सीकर में आवारा पशुओं के हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले सीकर में आवारा पशुओं के हमले में कई लोगों की जान तक जा चुकी है। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन कोई सख्त एक्शन नहीं ले पाया है। घटना होने के बाद एक बार तो आवारा पशुओं को शहर से दूर छोड़ दिया जाता है। मामला ठंडा पड़ने पर बाहर छोड़ने का काम बंद कर दिया जाता है।

Related Articles