एबीवीपी ने लोहिया कॉलेज में किया प्रदर्शन:मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग, 16 जनवरी से धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
एबीवीपी ने लोहिया कॉलेज में किया प्रदर्शन:मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग, 16 जनवरी से धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
चूरू : गवर्नमेंट लोहिया कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की कमी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। छात्र संगठन ने कॉलेज प्रिंसिपल को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी की मांगों का समाधान नहीं किया गया तो 16 जनवरी से कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना व प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
ABVP के प्रदेश कार्य समिति सदस्य नीरज चौधरी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन को कई बार समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। छात्रों की प्रमुख मांगों में सभी वॉटर कूलर और आरओ की मरम्मत कर पेयजल की व्यवस्था करने, कक्षाओं, शौचालय और कॉलेज परिसर में नियमित सफाई करने, लंबे समय से बंद पड़ी लाइब्रेरी को तत्काल चालू करने, कॉलेज और छात्रावास परिसर में पेड़ों की छंटाई करने और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास उचित प्रकाश व्यवस्था करने की मांग की है।
ABVP ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों का समाधान नहीं किया गया तो 16 जनवरी से कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। प्रदर्शन में ABVP जिला संयोजक कुलदीप सिंह जागावत, लक्ष्मण प्रजापत, जीवराज सिंह, आकाश सहारण, विशाल सिंह पंवार, देवेंद्र सिंह, मुकुल शर्मा और किशन सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।