33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन बास बुडाना के कर्मचारी की सुरक्षा के लिए पोल पर चढ़ने वाली चप्पलें भेंट की
33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन बास बुडाना के कर्मचारी की सुरक्षा के लिए पोल पर चढ़ने वाली चप्पलें भेंट की
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : ग्राम पंचायत बुडाना के वाट्सअप ग्रुप पर सूचना मिली कि 33/11 केवी सब स्टेशन बास बुडाना के कर्मचारियों के पास पोल पर चढ़ने वाली चप्पल उपलब्ध नहीं हैं। फाल्ट लाइन को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ने के लिए लोहे की चप्पलों की जरूरत होती हैं। ग्रुप पर जैसे ही ये जानकारी सीताराम बास बुडाना को पता चली तो उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि आपको मेरे कृषिका वेल्डिंग बाजार झुंझुनूं की तरफ से दो जोड़ी चप्पलों की उपलब्ध करवा दी जाएगी। आज सीताराम बास बुडाना ने सब स्टेशन पर उपस्थित होकर कर्मचारियों को दो जोड़ी चप्पलों की निःशुल्क भेंट की। साथ ही भविष्य के लिए भी आश्वस्त किया कि जब भी आपको सुरक्षा के लिए ऐसी सामग्री की जरूरत होगी तो कृषिका वेल्डिंग बाजार झुंझुनूं की तरफ से आगे भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस दौरान सब स्टेशन कर्मचारी कपिल सैनी,अनिल कुमावत एवं धर्मेंद्र जानू उपस्थित रहें।