सफल कुल्हा प्रत्यारोपण करने पर डॉक्टरों का किया सम्मान, पीएमओ ने कहा यह सिर्फ मेडिकल कॉलेज में ही संभव
सफल कुल्हा प्रत्यारोपण करने पर डॉक्टरों का किया सम्मान, पीएमओ ने कहा यह सिर्फ मेडिकल कॉलेज में ही संभव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : कस्बे के राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय में भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने अस्पताल के डॉक्टरों का साफा पहनाकर माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया, उप जिला अस्पताल में एक मरीज का अस्पताल के सीनियर ऑर्थोपेडिशियन डॉ राजेश ढाका, डॉक्टर सुमन के नेतृत्व में कुल्हा का सफल प्रत्यारोपण किया गया जो कि सिर्फ मेडिकल कॉलेज में ही संभव है डॉक्टर द्वारा शानदार कार्य किए जाने पर भाजपा नेता श्रवण चौधरी अस्पताल पहुंचे जहां पर अस्पताल के पीएमओ सुभाष चंद्र महला और सभी डॉक्टर और स्टाफ ने श्रवण चौधरी और कुल्हा प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों का साफा सोल और दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया, भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने कहा कि डॉक्टर की टीम ने बहुत ही बेहतर कार्य किया है जिनके लिए सभी स्टाफ को साधुवाद तथा भविष्य में प्रयास जारी रहेगा कि उप जिला अस्पताल जिला अस्पताल में क्रमाणित हो सके, तो वहीं अस्पताल के पीएमओ सुभाष चंद्र महला ने भाजपा नेता श्रवण चौधरी के सामने अस्पताल कि सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए एक पानी की ऊंची टंकी की मांग की जिसपर भाजपा नेता ने अस्पताल प्रशासन को आश्वासन दिलवाया कि जल्द ही यह कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान पीएमओ सुभाष चंद्र महला, उपखंड अधिकारी दमयंती कंवर, नगरपरिषद आयुक्त अनीता खीचड़, बीडीओ रोमा सहारण, पुलिस उप अधीक्षक अरविंद कुमार जाट राजेश कुमार ढाका, सुभाष गोदारा, नरेंद कुमार, हिरना सरपंच जगदीश शर्मा, सहित भाजपा कार्यकर्ता, डॉक्टर और स्टाफ जन मौजूद रहे।