[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राज्य स्तरीय मूट मीट में भाग लेगे रोवर रेंजर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राज्य स्तरीय मूट मीट में भाग लेगे रोवर रेंजर

राज्य स्तरीय मूट मीट में भाग लेगे रोवर रेंजर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य मुख्यालय उदयपुर द्वारा 10 जनवरी से 14 जनवरी तक आचार्य कुलम खेरवाड़ी जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मूट मीट मे श्री आर आर मोरारका राजकीय महाविधालय नवलगढ़ के 11 रोवर रेंजर कि टीम भाग लेगी।

मूट मीट में भाग लेने वाले रोवर रेंजर को महाविधालय के प्राचार्य डॉ अरविन्द महला, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला आर्गेनाइजर प्रदीप कुमार इशरवाल एवं रोवर लीडर श्रवण कुमार सैनी से शुभकामनाओ के साथ रवाना किया। प्राचार्य डॉ महला नें कहाँ कि महाविधालय के रोवर रेंजर प्रतिभावान है निश्चित तौर यह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राज्य स्तरीय मूट मीट में करेंगे।

रोवर लीडर नीरज कुमार नें बताया कि राज्य स्तरीय मूट मीट में सामूहिक नृत्य, सोलो डांस, रंगोली, मेहंदी, पोस्टर, फ़ूड प्लाजा, जिला प्रदर्शनी, शिविर कला, वाद विवाद, आशुभाषण, आंवर नाइट हाइक, आपदा प्रबंधन, सामान्य ज्ञान,टेलेंट शो, सहित 23 प्रकार कि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा।

मूट मीट में भाग लेने वाली टीम में रेंजर खुशबू सैनी, रवीना कुमारी खींचड़, रेणु कँवर, मेनका सैनी, अंकिता सैनी, रोवर पंकज सैनी, आदित्य मीणा, मो. आवेश, रवी मीणा, योगेश कुमार भौकल शामिल है।

Related Articles