समाजसेवी संस्था ने चलाया कंबल वितरण कार्यक्रम:138 जरूरतमंद लोगों को दिए गर्म कंबल
समाजसेवी संस्था ने चलाया कंबल वितरण कार्यक्रम:138 जरूरतमंद लोगों को दिए गर्म कंबल

रींगस : रींगस कस्बे के आजाद चौक में समाजसेवी संस्थान श्री सूर्य मंडल समाज सेवा समिति की प्रेरणा से भामाशाह वैद्य शंभूदयाल शर्मा द्वारा चलाए जा रहे कंबल वितरण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद 138 महिलाओं और पुरुषों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम का समापन पार्षद मोतीराम डीएम जांगिड़, महेश पप्पू खंडेलवाल, अखिलेश भातरा, राकेश भादूपोता, महेश अग्रवाल, सीताराम कुलदीप, एडवोकेट मोहनलाल बलोदा और मालीराम खरेशिया सहित अन्य लोगों ने वैद्य शंभूदयाल शर्मा को शॉल ओढ़ाकर उनका आभार व्यक्त करते हुए किया।
समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद ने बताया- बढ़ती ठंड के कारण लोग परेशान थे। इसे देखते हुए भामाशाह वैद्य शंभूदयाल शर्मा ने भैरूजी मोड़, रेलवे स्टेशन बाजार और आसपास के इलाकों में जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों को कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष महेश बुटोलिया, आरंभ मानव सेवा समिति अध्यक्ष राजू बधालका, नितेश काबरा, रामावतार कुमावत, पोखरमल कुमावत, कैलाश बिंवाल, श्रवण सैन, झाबरमल बिजारनियां, गोपाल साबू और द्वारका प्रसाद शर्मा सहित क्षेत्र के कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे।