रींगस : रींगस कस्बे के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
यूनियन के रींगस शाखा सचिव अर्जुन सिंह बिजारणियां ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में आठवें वेतन आयोग का गठन, रेलवे के निजीकरण को रोकना, एनपीएस (नई पेंशन योजना) और ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) के समान लाभ देना, नए पदों का सृजन करना, सभी कर्मचारियों को लेवल 6 तक पदोन्नति देना, बोनस का भुगतान नई दर से करना, रिक्त पदों को तत्काल भरना, नई जीडीसीई (जनरल डिपार्टमेंटल कम्पेटिटिव एग्जामिनेशन) की घोषणा और रेलवे ट्रैकमैन से संबंधित अन्य मांगें शामिल हैं।
प्रदर्शन के दौरान यूनियन पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की।
इस अवसर पर यूनियन सचिव अर्जुन सिंह बिजारणियां के साथ मनफूल सिंह, देवेंद्र सिंह, राधेश्याम यादव, बलदेव सिंह, राजेश कुमार, श्रवण सिंह, बाबूलाल, ओमप्रकाश कुमावत, देवेंद्र यादव और मनीष कुमार सहित कई पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।