[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामकुमारी शिक्षण संस्थान में विज्ञान और नवाचार का उत्सव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

रामकुमारी शिक्षण संस्थान में विज्ञान और नवाचार का उत्सव

तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

मुकुन्दगढ़ : मंडी स्थित रामकुमारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से शुरू हुआ। इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, एडीइओ उम्मेद सिंह महला, सीबीईओ अशोक कुमार शर्मा, रविन्द्र सिंह शेखावत, नगरपालिका चेयरमैन मनीष कुमार, पबाना सरपंच विजेन्द्र सिंह डोटासरा, डाईट के प्रमेन्द्र कुल्हार, डॉ. महेष इन्द्रा, शशिकांत, प्रीतम, पूर्व चेयरमैन सत्यनारायण सैनी और संस्थान के विभिन्न पदाधिकारियों ने किया। उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके इस मेले का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव रमन कुमार, डॉ. पूनम और उपाध्यक्ष निव्यकरण ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम समन्वयक संजय जांगिड़ ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी मेले में विभिन्न विभागों के छात्रों ने 106 क्रियात्मक मॉडल्स का प्रदर्शन किया। इनमें श्रीमती रामकुमारी महिला पी.जी. महाविद्यालय की छात्राओं ने 43, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन (महिला एवं सहशिक्षा) ने 17, पैरामेडिकल विभाग ने 8, फार्मेसी विभाग ने 10, योगा एंड नेच्यूरोपैथी एवं आयुर्वेद विभाग ने 19, और वेटरनरी विभाग के छात्रों ने 9 मॉडल्स प्रस्तुत किए।

प्रदर्शनी मेले के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने इन मॉडल्स और प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया। इसके अलावा, प्रत्येक विद्यालय के बच्चों के लिए लकी ड्रॉ निकाले गए, जिनमें विभिन्न प्रकार के पुरस्कार वितरित किए गए।

इस मेले के पहले दिन क्षेत्र के 25 सरकारी और निजी विद्यालयों के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें नवाचार से जोड़ना आवश्यक है। सीबीईओ अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि तार्किक और वैज्ञानिक चिंतन के विकास के लिए बच्चों को पर्याप्त शैक्षिक अवसर प्रदान करने चाहिए।

संस्थान के सचिव रमन कुमार ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों के मानसिक और क्रियात्मक विकास को प्राथमिकता देना ही रामकुमारी शिक्षण संस्थान का लक्ष्य है। चेयरपर्सन डॉ. पूनम ने कहा कि रामकुमारी शिक्षण संस्थान न केवल मुकुन्दगढ़ क्षेत्र के बल्कि अन्य जिलों के इच्छुक और अध्ययनरत छात्रों के शैक्षिक भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उपाध्यक्ष निव्यकरण ने बाहर से पधारे अतिथियों, छात्र-छात्राओं और संबंधित शिक्षकों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. राजाराम सुरोलिया, प्रो. प्रमोद जांगिड़ और प्रो. साक्षी धाबाई द्वारा किया गया। रामकुमारी शिक्षण संस्थान के समस्त स्टाफ ने इस मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों के माध्यम से योगदान दिया, जिससे कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से हो सका।

इस विज्ञान प्रदर्शनी मेले का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान और नवाचार के प्रति जागरूक करना है और उन्हें तार्किक व वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने का एक अवसर प्रदान करना है।

Related Articles