[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जर्जर कुआं हादसे को देता न्योता, नहीं जागा प्रशासन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जर्जर कुआं हादसे को देता न्योता, नहीं जागा प्रशासन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : निकटवर्ती गांव कांकरिया की ढाणी राय सिंहवाली का है यह मौत कुआ। यह पुराना कुआ तेजपाल सैनी पुत्र दोलाराम सैनी के मकान के सामने जंजर अवस्था में पड़ा है परंतु अभी तक प्रशासन ने इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। कई बार प्रशासन को इसके बारे में अवगत भी करवा दिया गया । पिछले दिनों में भी इसमें दो बकरी के बच्चे भी गिरकर खत्म हो गए थे। कुए के पास ही रहने वाले तेजपाल की माताजी की हालत मेंटल जैसी बनी हुई है वह एक आंख से अंधी भी है इस कुएं के कारण पूरा परिवार बुढ़िया की सुरक्षा में लगा हुआ है तथा सभी बहुत ही परेशान हैं।वह कभी भी इसमें गिर सकती है, कोई भी हादसा हो सकता है । ग्रामीणों एवं ढाणी वासी सांवर मल सैनी, तेजपाल सैनी ने प्रशासन से इस कुएं को शीघ्रता से बुरवाने की मांग की है।

Related Articles