[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंद्रपुरा सरपंच के ससुर किशोर सैनी गिरफ्तार:पुरानी हवेली को तोड़कर सामान चुराने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, एक आरोपी की हो चुकी मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंद्रपुरा सरपंच के ससुर किशोर सैनी गिरफ्तार:पुरानी हवेली को तोड़कर सामान चुराने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, एक आरोपी की हो चुकी मौत

इंद्रपुरा सरपंच के ससुर किशोर सैनी गिरफ्तार:पुरानी हवेली को तोड़कर सामान चुराने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, एक आरोपी की हो चुकी मौत

उदयपुरवाटी : पुरानी हवेली तोड़कर सामान चुराने के एक मामले में पुलिस इंद्रपुरा सरपंच के ससुर और पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशोर सैनी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन अन्य लोगों को भी मुल्जिम माना गया है जिस मैंसे एक की मौत हो गई व दो को गिरफ्तार किया जाना है।

थाना प्रभारी राजेश चौधरी ने बताया कि ऊषा शर्मा पुत्री शंकरलाल शर्मा ने 2022 में अपनी पुरानी हवेली से सामान चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच कर किशोर सैनी पुत्र जमनलाल सैनी, बेरीशाल सिंह पुत्र मांगूसिंह, देवीसिंह पुत्र इंद्रसिंह व हरिसिंह पुत्र जगतसिंह के खिलाफ चालान पेश किया। इन चार आरोपियों में से देवीसिंह की मौत हो चुकी है। जबकि बेरीशाल सिंह व हरिसिंह की गिरफ्तारी होनी है।

पुरानी हवेली तो तोड़कर बना दिया उप स्वास्थ्य केंद्र

इंद्रपुरा में तीन साल पहले एक पुरानी मिश्रों की हवेली तो तोड़कर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था। बताया जाता है कि पुरानी हवेली के पांच मालिक थे। जिन में से तीन ने अपने हिस्से का दानपत्र कर दिया तथा दो मालिकों से बिना पूछे ही पूरी हवेली तो तोड़ दिया गया था। हवेली को तोड़ते समय परिवादी ऊषा शर्मा ने विरोध किया था, लेकिन उस समय उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई थी। परिवादिया ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया था।

Related Articles