विद्यार्थियों के विरोध के बाद विवि ने परीक्षा फीस 35 फीसदी तक घटाई
विद्यार्थियों के विरोध के बाद विवि ने परीक्षा फीस 35 फीसदी तक घटाई
झुंझुनूं : शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को स्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की फीस कम कर दी है। छात्र संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फीस कम करने का आदेश जारी किया है। यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक उप कुलसचिव डॉ. रविंद्र कटेवा ने मंगलवार देर शाम को आदेश जारी कर बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म शुल्क में करीब 35 फीसदी की कमी की है। यानी स्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा फॉर्म फीस 1300 रुपए की जगह अब 1000 रुपए, स्वयंपाठी विद्यार्थियों के लिए 2100 रुपए की जगह 1900 रुपए किए गए है। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों की फीस 1860 रुपए की जगह 1500 रुपए व स्वयंपाठी विद्यार्थियों के लिए 2360 रुपए की जगह 2000 रुपए कर दी गई है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने इस सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्र भर दिए है। उनकी परीक्षा का शुल्क का समायोजन आगामी सेमेस्टर परीक्षा आवेदन में कर लिया जाएगा।