[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केसीटीएसयू ने बीस सूत्री मांग पत्र केंद्रीय खान मंत्री व एचसीएल सीएमडी को भेजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केसीटीएसयू ने बीस सूत्री मांग पत्र केंद्रीय खान मंत्री व एचसीएल सीएमडी को भेजा

केसीटीएसयू ने बीस सूत्री मांग पत्र केंद्रीय खान मंत्री व एचसीएल सीएमडी को भेजा

खेतड़ीनगर : केसीसी टाउनशिप में खेतड़ी कॉपर ठेका श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यूनियन द्वारा केंद्रीय खान मंत्री एवं एचसीएल के सह प्रबंधक निदेशक को बीस सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा। यूनियन के महामंत्री राजेश सैनी ने बताया कि खेतड़ी कॉपर कॉपलेक्स में ठेका प्रथा के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों पर अत्याचार किए जा रहे है, मजदूरों की मांग को लेकर पूर्व में भी केसीसी कार्यपालक निदेशक को भी अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन अभी तक मजदूरों की मांगों को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस संबंध में एचसीएल सीएमडी व केंद्रीय कोयला व खान मंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के मार्फत अवगत करवाया कि वर्तमान में कार्यरत मजदूरों को उनके पिछले वेतन राशी से बीस प्रतिशत वेतन बढौतरी, ठेका अवधि समाप्त होने पर पुन नियुक्ति पर बीस प्रतिशत बढौतरी की जाएं। पिछले कार्यकाल में मिलने वाली सभी सुविधाओं को जारी रखने, रात्री ड्यूटी अलाउंस तीन सौ रूपए अतिरिक्त देने, कामगारों को रहने के लिए क्वार्टर आवंटित करने, ओवर टाइम का भुगतान दुगना देने, भर्ती में स्थानिय लोगों को प्राथमिकता दी जाए, ड्रेस कोड लागू करने, मजदूरों का वेतन निर्धारित तिथि पर करने, सुरक्षा नियमों को ताक में रख कर कार्य करवाने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाए, कामगार के परिवार वालों को दस लाख रूपए तक मेडिकल क्लेम पॉलिसी करवाने, एचसीएल की सुरक्षा व अन्य कमेटी में ठेकेदार यूनियन की भागीदारी, एचसीएल अधिकारी एवं ठेकेदार यूनियन को प्रबंधक के साथ समस्याओं के समाधान के लिए ठेका मजदूरों के अलग से चुनाव करवा कर नियमानुसार व बहुमत के आधार पर मान्यता का दर्जा दिया जाएं। केसीसी व कोलिहान खदान में कार्यरत ठेका कर्मियों को जिनकों नई कंपनी ने बिना किसी कारण काम पर नहीं लिया उन्हें फिर से नियुक्ति देने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। राजेश सैनी ने बताया कि ग्यारह जनवरी 2025 तक केसीसी प्रबंधक वर्ग यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता कर मजदूरों की मांगों को लेकर समाधान नहीं किया तो 13 जनवरी को एक दिवस के लिए मजदूर केसीसी प्रशासन भवन के भूख हड़ताल पर 14 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठेंगे।

Related Articles