रामनगर में बाबा बंकटदास का वार्षिक मेला
खेल प्रतियोगिताओं व कुश्ती में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

खेतड़ी : बड़ाऊ ग्राम पंचायत के गांव रामनगर स्थित बाबा बंकटवास आश्रम परिसर में मंगलवार को महंत तारादास महाराज के सानिध्य में बाबा बंकट दास सेवा समिति व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से बाबा बंकट दास के वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। जानकारी देते हुए प्रदीप कुमार ने बताया की प्रात: अखंड ज्योत प्रज्जवलन के साथ मेले का शुभारंभ हुआ ।इस मौके पर भजनों का कार्यक्रम हुआ ।जिसमें लोक गायक लीलाराम गुर्जर व इंद्राज भडाणा एंड पार्टी कोटपूतली के कलाकारों ने भजनों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर आयोजित भंडारे में सैकड़ो लोगों ने पंगतप्रसाद ग्रहण किया। अपराह्न विभिन्न वर्गों की इनामी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में खानपुर -महराणा की टीम विजेता तथा खुडानिया की टीम उपविजेता रही। कुश्ती प्रतियोगिता की फाइनल कुश्ती हरियाणा के बागोत के पहलवान अनिल ने जीती। मुकदर प्रतियोगिता में नरेश तिहाडा विजेता रहे। इस मौके पर अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार राशि प्रदान की। इस मौके पर पूरण बावता, बजरंग लाल पौंख, तेजपाल चौहान ,महिपाल गुर्जर ,प्रदीप गुर्जर, मोजीराम, दीपक सहित दर्जनों ग्रामीणों तथा विभिन्न स्थानों से आए दर्जनों में संतों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अतिथियों ने फीता काट कर किया।