खारियाबास बसस्टैंड पर प्याऊ मय वाटर कूलर का उद्धघाटन
अपने पुरुषार्थ से अर्जित धन को लोक सेवा में लगाना पुण्य का कार्य है_योगाचार्य भारतीय

सांखू फोर्ट : खारियाबास के बस स्टेण्ड पर आज जाखड़ परिवार के स्वर्गीय चौधरी उम्मेदसिंह जाखड़(मिस्त्री) की पुण्य स्मृति में उनके सुपौत्रों द्वारा विमला देवी की प्रेरणा से निर्मित जल मंदिर (प्याऊ) का उद्घाटन उनकी सुपौत्री रिया चौधरी सुपौत्र मोहित जाखड़ के कर कमलों से गाँव के गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया ।
जिला ग्रामविकास संयोजक एवं आयुष योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने वैदिक वंदना प्रस्तुत कर वैदिक आर्ष ज्ञान साहित्य वैदिक संसार विशेषांक भेंट कर जल मंदिर से लोक सेवा की महत्ता को रेखांकित किया। फौजी प्रमोद कुमार जाखड़-ए एन एम गायत्री देवी एवं सुरजीतसिंह ने सभी का स्वागत कर आभार जताया, बहिन मुकेश मील ने सभी का तिलकार्चन किया।
इस मौके पर जगदीश जाखड़, लोकराम मेघवाल, उप सरपंच जयवीर, समाजसेवी सत्यप्रकाश जाखड़, ठेकेदार प्रदीप जाखड़, ओमप्रकाश काजला, दाताराम, जयसिंह फौजी, रोहताश जांगिड़, बुधराम, हेमराज, सुन्दरपाल, मांगेराम पूर्व पंच, विजेंद्र, होशियार सिंह, आत्मप्रकाश धानिया, संदीप कुमार, रोताश टेलर आदि उपस्थितजनों ने अपने पुरुषार्थ से अर्जित धन को जल सेवा जैसे लोक कल्याण में लगाने की प्रशंसा की। हवलदार रामस्वरूप काजला ने प्रमोद फौजी को शुभाशीष देते हुए ग्राम विकास के सकारात्मक कार्य की आवश्यकता पर बल दिया।
शेरसिंह, जोगेन्द्र व कुलदीप बुरड़क ने प्रसाद वितरण किया सभी ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम, जल देवता इन्द्र देव की जय, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र की जय, योगेश्वर श्रीकृष्ण चंद्र की जय के जयघोष लगाय ।