जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : छात्र संगठन एसएफआई ने प्रेस नोट जारी कर बताया की एसएफआई के छात्र नेता रहीश सेवदा (SFI संयुक्त सचिव) के नेतृत्व में बड़वासी गांव के में पार्क में एसएफआई की कमेटी बनाई गई। इस मौके पर जिला महासचिव आशीष पचार ने बताया कि देश और प्रदेश की सरकारी लगातार विद्यार्थी वर्ग पर उनके हक अधिकारों को दबाने का काम कर रही है। आज गांव ढाणी में बैठा विद्यार्थी शिक्षा से दिन प्रतिदिन दूर होता जा रहा है स्कूलों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। आशीष पचार ने एसएफआई के संघर्ष और सिद्धांतों व उद्देश्य के बारे में बताया। छात्र नेता सिद्धार्थ सेवदा ने 13 सदस्यों की कमेटी की घोषणा की और अनीश कड़वासरा को ग्रामीण कमेटी का अध्यक्ष और आशीष मीणा को महासचिव, सचिन को उपाध्यक्ष ओर सुपियान को सर्व सहमति से संयुक्त सचिव चुना गया। इस मौके पर लोकेंद्र सिंह, कमल, कुलदीप, मंजीत, उमेश, दीपेश, निखिल, पंकज, मोहित, अरशद, दलीप कुमार, आशीष सेवदा, लोकेश, सोनू कुमावत, सुरेंद्र को सदस्य बनाया गया।