जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान अजमीढ़ महाराज व बालाजी महाराज का हरिहर रूप में श्रृंगार कर के पौष बड़ो का भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठ प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संस्था के अध्यक्ष राकेश कड़ेल ने सर्व समाज के लोगों का आभार प्रकट किया सवर्णकार समाज के सदस्य पवन माहिच नरोत्तम कड़ेल हरद्वारी लाल कोटपुतली गंगाधर कड़ेल लीलाधर पिलानी वाले दिलिप विष्णु कड़ेल देवेंद्र कड़ेल सुभाष कड़ेल विकेश कड़ेल रवि राहुल कडे़ल कार्यक्रम में उपस्थित रहे।