चाइनीज मांझा जनता के लिए और बेजुबान पशु पक्षीयो के लिए भी बहुत नुकसान दायक साबित हो रहा है : मुस्ताक ख़ान के के
चाइनीज मांझा जनता के लिए और बेजुबान पशु पक्षीयो के लिए भी बहुत नुकसान दायक साबित हो रहा है : मुस्ताक ख़ान के के
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान चूरू :
लाडनूं/सुजानगढ़ : शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मैं लगातार प्लास्टिक के चाइनीज़ मांझा से कोई न कोई बच्चे, जवान, बुजुर्ग, व्यक्ति हादसे से का शिकार हो रहे हैं। पतंगबाजी से सभी समुदायों के युवाओं को रहना चाहिए दुर मुस्ताक खान कायमखानी ने जनहित में सार्वजनिक रूप से अपिल करते हुए कहा की प्लास्टिक से बने चाइनीज मांझा जो बहुत ख़तरनाक है और इससे पतंगबाजी करने वाले सर्वसमाज के सभी युवाओं को सावधान होकर दुर रहना चाहिए क्यों कि आज कल सभी समुदायों के युवाओं में पतंगबाजी करने की होड़ सी लगी हुई है जो आफत और मुसीबत के अलावा कुछ नहीं लाने वाली। इसलिए सभी युवाओं को जनहित के लिए एक संकल्प लेना चाहिए की वह भविष्य में कभी भी प्लास्टिक चाइनीज मांझा तथा पतंगबाजी का इस्तेमाल नहीं करेंगे तथा हम सभी पतंगबाजी से हमेशा दुर रहेंगे। इस संकल्प से बहुत से लोगों सहित बेजुबान पशु पक्षीयो की जान बचाई जा सकती है।