महाविद्यालय में हुआ पुस्तक का विमोचन

खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य महिपाल कुमावत की अध्यक्षता में “विकसित भारत@2047 विविध आयाम” पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक के संपादक डॉ रतन लाल कुमावत, उमाशंकर तथा डा विनोद कुमार के द्वारा किया गया। विमोचन कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ रोहिताश्व महला, डॉ धर्मेंद्र शर्मा, डॉ जगवीर राम, डॉ सुशीला घोष, डॉ चंद्रप्रकाश कुलश्रेष्ठ, डॉ बेगराज कुमावत, डॉ मनोज शर्मा, डॉ नवीन झाझडिया, सुरेश कुमार चाहर, डॉ जयप्रकाश गर्ग, डॉ अनिल मावर, डॉ अनिल मिश्रा, डॉ राजेश मेहरा, बलबीर कुमावत, संजय मरोडिया, जयप्रकाश, हंसा जाट, एवम् विद्यार्थियों में नम्रता, कपिल, योगिता आदि उपस्थित रहे । पुस्तक में संकाय सदस्यों एव अन्य संस्थाओं तथा विद्यार्थियों द्वारा लेख प्रस्तुत किया गया है।