[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला निरस्त करने का विरोध:लक्ष्मणगढ़ में SDM कार्यलय के बाहर सीएम भजनलाल का पुतला फूंका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला निरस्त करने का विरोध:लक्ष्मणगढ़ में SDM कार्यलय के बाहर सीएम भजनलाल का पुतला फूंका

सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला निरस्त करने का विरोध:लक्ष्मणगढ़ में SDM कार्यलय के बाहर सीएम भजनलाल का पुतला फूंका

सीकर : सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला निरस्त करने के विरोध में आज मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ व अजीतगढ़ में उपखंड कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया गया। लोगों ने लक्ष्मणगढ़ एसडीएम कार्यलय के बाहर सीएम भजनलाल का पुतला फूंका और नारेबाजी की।

लक्ष्मणगढ़ में प्रदर्शन करते हुए लोग।

बोले- सरकार भुगतेगी खामियाजा

लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के प्रधान मदन सेवदा ने कहा- सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला राजनीतिक रंजिश के चलते निरस्त किया गया है जो शेखावाटी के लोगों के साथ अन्याय है। नीमकाथाना के लोग पिछले कई वर्षों से नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग कर रहे थे। जिले के साथ-साथ सरकार ने सीकर से संभाग का दर्जा भी छीन लिया है जिसके बाद से लोगों में भाजपा सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। जनता के साथ किए गए इस मजाक का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

कहा- जिलों की ग्रोथ रुक जाएगी

वक्ताओं ने कहा- पिछली कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में वर्षों से नए जिले व संभाग बनाने की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सीकर जिले में से नीमकाथाना जिला बना दिया। साथ ही सीकर को संभाग बनाने की घोषणा भी कर दी थी। इसके बाद भौगोलिक दृष्टि से भी सीमांकन किया गया और अधिसूचना जारी कर दी। जिसके बाद सीकर संभाग अस्तित्व में आया। सीकर संभाग में चुरु, झुन्झनूं, सीकर व नीमकाथाना जिलों को शामिल किया गया था। अब सीकर व नीमकाथाना से दर्जा छीन लिया है जिससे दोनों जिलों की ग्रोथ रुक जाएगी।

पिछले 17 महीनों से सीकर संभाग मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त की नियुक्ति की गई थी। प्रशासनिक ढांचा धीरे-धीरे कार्य करने लगा। संभागीय मुख्यालय पर पुलिस आईजी की नियुक्ति की गई और आईजी ऑफिस बना दिया गया। जिनमें काम होने लगा था। लेकिन अब यहां के लोगों को फिर से जयपुर चक्कर काटने पड़ेंगे। लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

Related Articles