[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी नगर पालिका में साधारण सभा की बैठक:खराब हाई मास्क लाइटों को बदलने की मांग, सीवरेज को ठीक करने के लिए कहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी नगर पालिका में साधारण सभा की बैठक:खराब हाई मास्क लाइटों को बदलने की मांग, सीवरेज को ठीक करने के लिए कहा

खेतड़ी नगर पालिका में साधारण सभा की बैठक:खराब हाई मास्क लाइटों को बदलने की मांग, सीवरेज को ठीक करने के लिए कहा

खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका परिसर में मंगलवार को पालिका की साधारण सभा की बैठक आयोजन किया गया। पालिका अध्यक्ष गीता देवी सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आगामी विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पार्षद हरमेंद्र चनानिया ने बताया कि नगरपालिका की ओर से कस्बे के मुख्य स्थानों पर हाई मास्क लाइटें लगाई गई थी, जिनमें कुछ लाइटें खराब होने पर उन्हें ठीक नहीं करवाया गया, जिससे कई स्थानों पर अंधेरा हो रहा है। जिसको लेकर खराब लाइटें बदलकर नई लाइटें लगाई जाए।

इसके अलावा कस्बे में सीवरेज के कार्य के दौरान कस्बे के अधिकांश स्थानों पर सड़कों का दुरतीकरण नहीं किया गया, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। ऐसे में सीवरेज ठेका कंपनी को निर्देश देकर जल्द सड़कों को दुरुस्त करवाया जाए।

पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने बताया-खेतड़ी के विकास को लेकर नगरपालिका की ओर से बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। खेतड़ी रियासत कालीन समय में पूरे विश्व में विख्यात थी, लेकिन धीरे-धीरे खेतड़ी का अस्तित्व खतरे में आ गया था। सरकारों की उदासीनता के चलते खेतड़ी पर्यटन के रूप में विकसित नहीं हो पाई। अब खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे है तथा जल्द ही खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित कर क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। स्वामी विवेकानंद व राजा अजीत सिंह की प्रेरणा से खेतड़ी विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। खेतड़ी का ऐतिहासिक अजीत विवेक संग्रहालय युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस दौरान नगरपालिका का विस्तार होने के साथ राजोता, नानूवाली बावड़ी व बीलवा रोड़ पर मुख्य द्वार बनाने का निर्णय लिया गया।

ये रहे मौजूद इस दौरान बैठक में ईओ नागरमल गुर्जर, लीलाधर सैनी, राहुल सैनी, मोहन राजोरिया, सुगनचंद, गोकुलचंद, वेणी शंकर, अरूण, पार्षद सुनीता देवी, निर्मला देवी, मोहम्मद हारून, सुनीता देवी, हरमेन्द्र चनानिया, प्रियंका देवी, सोनी देवी, रामकला यादव, संगीता वर्मा, संतोष देवी, नगेंद्र सिंह सोढा, मोहनलाल सैनी, कृष्ण कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles