[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कमर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित बारहवी फुटबॉल लीजेंड कप प्रतियोगिता का हुआ समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कमर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित बारहवी फुटबॉल लीजेंड कप प्रतियोगिता का हुआ समापन

कमर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित बारहवी फुटबॉल लीजेंड कप प्रतियोगिता का हुआ समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

नुआ : नुआ कमर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित बारहवी फुटबॉल लीजेंड कप प्रतियोगिता का कल समापन हुआ जिस का फ़ाइनल मुकाबला खीरवा और ए बी फिल्म्स नुआ मालीगांव के मध्य खेला गया जिस में खीरवा 2-0 से विजेता रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डी. सी. पूनिया विशिष्ट अतिथि अजय सिंह श्यामपुरा और अध्यक्षता मनीष गावड़िया ने की। मुख्य अतिथि डी सी पूनिया ने खिलाड़ियों से खेल भावना का आह्वान किया जबकि अजय सिंह श्यामपुरा ने खेलो द्वारा स्वास्थ्य संतुलन बनाये रखने पर बल दिया। अध्यक्ष मनीष गावड़िया ने खेलो द्वारा राष्ट्रीय मान को बढ़ाने पर बल दिया।

समारोह में पूर्व सभापति झुंझुनूं खालिद खान,कर्नल जावेद खान, RAS जावेद खान मोतीलाल भार्गव, DYSP ज़ुल्फीकार खान, डॉ सुनील झाझड़िया, रियाज़ फारूकी, डॉ इकराज अहमद, सहायक आचार्य जावेद खान, डॉ जुल्फिकार भीमसर, शहीदो के परिवारजन ने शिरकत की। सरपंच आबिद खान और आयोजन कमेटी ने समस्त टीम अतिथि और ग्रामीणों का समारोह और प्रतियोगिता को सफल बनाने पर आभार प्रकट किया।

Related Articles