जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : ग्राम पंचायत पुजारी की ढाणी में लंबे समय से पानी की समस्या विकराल बन चुकी थी। इस समस्या का समाधान अब संभव हो सकेगा, क्योंकि समाजसेवी देबूराम यादव ने इस समस्या को हल करने के लिए बोरवेल कार्य का शुभारंभ किया।
समाजसेवी देबूराम यादव द्वारा बोरवेल कार्य का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की समस्या से ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानी हो रही थी, और यह समस्या स्थानीय लोगों की दैनिक जीवन की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रही थी। इस दिशा में कार्य करते हुए अब इस समस्या का समाधान किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को जल आपूर्ति में राहत मिलेगी।
इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बनवारी यादव, सुल्तान यादव, बनवारी मालावत, फूलचंद मालावत (वार्ड पंच), जीतू मालावत, गोपी मेघवाल, राकेश मालावत, रघुनाथ व्यवस्थापक, श्याम यादव, आरसी शर्मा, सुरेश मेघवाल, विजेंद्र रेपसवाल, संदीप मालावत, रामसरुप मालावत, अनिल मालावत, बुद्धराम गुर्जर, बद्रीप्रसाद यादव, गोपी यादव, दीपचंद यादव, विक्रम मालावत, राजू यादव, बजरंग यादव, छोटू यादव, गोकल यादव, कालूराम यादव, हनुमान यादव, जीतेश फौजी, मुकेश यादव सहित अन्य गांववासी उपस्थित थे।
सभी उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और समाजसेवी देबूराम यादव का आभार व्यक्त किया। मालावत परिवार और समस्त ग्रामवासियों ने देबू यादव का दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण समस्या के समाधान के लिए कदम उठाया।
यह बोरवेल कार्य पूरे ग्राम पंचायत के लिए एक बड़ी राहत का कारण बनेगा और इससे न केवल मालावत परिवार को, बल्कि पूरे गांव को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। ग्रामीणों ने इस कार्य की जल्द ही सफलता की कामना की और विश्वास जताया कि इस पहल के माध्यम से ग्राम पंचायत पुजारी की ढाणी में जल संकट का समाधान हो सकेगा।