सीकर के राधाकिशनपुरा इलाके में चलेगा बुलडोजर:लोग बोले- उनके पास मकानों-दुकानों के पट्टे, नोटिस का समय पूरा
सीकर के राधाकिशनपुरा इलाके में चलेगा बुलडोजर:लोग बोले- उनके पास मकानों-दुकानों के पट्टे, नोटिस का समय पूरा

सीकर : सीकर नगर परिषद द्वारा शहर के राधाकिशनपुरा इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी। आज अतिक्रमण देखने गई नगर परिषद की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना भी शुरू कर दिया है।
बता दें कि सीकर शहर के राधाकिशनपुरा इलाके के सीएलसी होते हुए आरटीओ रोड पर जाने वाले आम रास्ते से करीब डेढ़ दर्जन मकान व दुकानों को चिन्हित किया गया था। आज नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए दिए नोटिस का समय पूरा हो गया। नगर परिषद ने 3 जनवरी को मकान मालिकों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर 3 दिन का समय दिया था जो आज पूरा हो गया। अब यहां बुलडोजर चलेगा। नगर परिषद यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद कर रहा है।
प्रभावी दुकान व मकान मालिकों का कहना है- नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने में पक्षपात कर रही है। इलाके के कई मकानों, दुकानों व कॉम्प्लेक्स को छोड़ा जा रहा है। जबकि उनके मकानों व दुकानों को अतिक्रमण बताकर तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। उनके पास नगर परिषद से जारी किया गया पट्टा भी है जिसमें 19 फीट का रास्ता दिखाया गया है। जबकि अब नगर परिषद 22 फिट का रास्ता बताकर मकान और दुकानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। उन्हें किसी तरह का मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा।