[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : फाइनेंस कर्मचारी से लूट का खुलासा:चार बदमाश गिरफ्तार, पिस्तौल की नोक पर लूट थे सवा लाख रुपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : फाइनेंस कर्मचारी से लूट का खुलासा:चार बदमाश गिरफ्तार, पिस्तौल की नोक पर लूट थे सवा लाख रुपए

बदमाशों ने 11 जनवरी को भारत फाइनेंस कपंनी में काम करने वाले आशीष से पिस्तौल की नौंक पर सवा लाख रूपए लूट लिए थे

झुंझुनूं : झुंझुनूं की सूरजगढ़ पुलिस ने फाइनेंस कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में सूरजगढ़ थाना इलाके के किढ़वाना निवासी मोहन सिंह उर्फ़ बाबा ठाकुर, भवानी सिंह, राजवीर और पिचानवासी के राकेश उर्फ़ जॉनी को गिरफ्तार कर किया।

पुलिस आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। बदमाशों ने 11 जनवरी को भारत फाइनेंस कपंनी में काम करने वाले आशीष से पिस्तौल की नौंक पर सवा लाख रूपए लूट लिए थे। इस संबंध में कंपनी के कर्मचारी आशीष की ओर से सूरजगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसमें उसने बताया कि 11 जनवरी को वह महिला समूह से पैसे लेने के लिए सेहीकलां और स्वामी सेही गया था। स्वामी से ही वापस आते समय कुछ दूरी पर चार लड़को ने उसे घेर लिया, एक ने पेट पर पिस्तौल रखकर उसका बैग छीनकर चाबी निकाल कर ले गए। बैग में सवा लाख रुपये नगदी के साथ टेब व अन्य सामान भी था।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की। एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर टीम गठित की गई। मामले की गहनता से जांच शुरू की गई। टीम की ओर से अलग अलग जगह दबिश दी गई। पुलिस ने वारदात स्थल के नजदीक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। उसके बाद साइबर तकनीक की सहायता से पिचानवासी खयालियो की ढाणी की सीमा से चारों आरोपियों को दबोचा लिया गया।

Related Articles