खुले बोरवेल्स पर सख्त जिला कलेक्टर रामावतार मीणा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को हिदायत, "जिले में एक भी बोरवेल खुल नहीं रहे"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जिले में खुले बोरवेल्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार शाम को बैठक कर जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने बोरवेल्स की 100 फ़ीसदी कवरेज के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारीगण समस्त जिले में सर्वे करवाकर रिपोर्ट तुरंत प्रभाव से प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सूख चुके पुराने कुए यदि पट्टी से ढकें हों, तो पट्टी की भी स्थिति जांच करें कि वह टूटने की स्थिति में तो नहीं है। उन्होंने निजी कुओं का भी सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला कलक्टर मीणा ने जलदाय विभाग के अभियंताओं व विकास अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश देते हुए सभी उपखंड अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।