निराधनू में सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई
निराधनू में सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले के गाँव निराधनू मे सैनी समाज निराधनू द्वारा प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 194 वी जयन्ती मनाई गई । सर्वप्रथम माली सैनी समाज संस्था मण्डावा ब्लॉक के महामंत्री संजय सैनी निराधनू द्वारा शिक्षिका के चित्र पर दीपक प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई । सैनी ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान बताया कि सावित्रीबाई न केवल एक समाज सुधारक थीं, बल्कि वह एक दार्शनिक और कवयित्री भी थीं। उनकी कविताएं अधिकतर प्रकृति, शिक्षा और जाति प्रथा को खत्म करने पर केंद्रित होती थीं। सावित्रीबाई ने स्त्री शिक्षा पर विशेष जोर दिया जिसके कारण आज उन्हें याद किया जाता है । उक्त कार्यक्रम के दौरान निकुंज सैनी, पिहू सैनी, सम्पत सैनी, पूनम सैनी, ममता सैनी, सक्षम सैनी, मनन सैनी, मंजू देवी आदि मौजूद थे ।