कलाखरी बुहाना के लाडले अजय उर्फ चांद ने नेशनल मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीता
कलाखरी बुहाना के लाडले अजय उर्फ चांद ने नेशनल मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीता
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : योगेश कुमार
बुहाना : भारतीय सेना के कमांडो अजय उर्फ (चांद) ने नेशनल मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 छत्तीसगढ़ से गोल्ड मैडल जीता ओर अपने क्षेत्र ओर राज्य का नाम रोशन किया अजय के गोल्ड मेडल जीतकर गांव लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ इसी उपलक्ष में उनकी तहसील बुहाना से लेकर उनके गांव कलाखरी तक कल तिरंगा रैली भी निकाली जाएगी l अजय उर्फ (चांद) झुंझुनूं जिले के बुहाना उपखंड के गांव कलाखरी के रहने वाले हैं अभी उनकी पोस्टिंग मानेसर में है l