झुंझुनूं में आंगनबाड़ियों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित:कड़ाके की ठंड को देखते हुए लिया फैसला; घर पर पहुंचाया जाएगा राशन
झुंझुनूं में आंगनबाड़ियों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित:कड़ाके की ठंड को देखते हुए लिया फैसला; घर पर पहुंचाया जाएगा राशन

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में पड़ रही कड़ाके ठंड को देखते हुए आंगनबाडी में जाने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों का 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। छुट्टी के दौरान आंगनबाड़ी के मानदेय कर्मियों उपस्थित दर्ज करवानी होगी। अवकाश के दौरान बच्चों के लिए घर पर ही राशन पहुंचाया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग झुंझुनूं के उपनिदेशक बिजेन्द्र राठौड़ ने बताया- प्रदेश में इन दिनों पड़ रही तेज ठंड व शीतलहर को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव की ओर आदेश जारी किए गए हैं। जिसकी पालना में कलेक्टर के निर्देश पर 14 जनवरी तक छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। छुट्टी के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
गौरतलब है कि इस कड़ाके की ठंड में जहां स्कूल में शीतकालीन घोषित हैं, वहीं दूसरी तरफ आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बुलाया जा रहा था। ठिठुरन भरी सर्दी में धूजते हुए बच्चे अध्ययन और पोषाहार के लिए यहां पहुंच रहे थे। आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनों में चल रहे हैं, ठीक से बच्चों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में आंगनबाड़ी की छुट्टी कर बच्चों को ठण्ड में राहत दी गई है।