इंसानियत एकता सेवा समिति चूरू द्वारा कंबल वितरण किए गए
लक्ष्मणगढ़ सीकर व रतनगढ़ में रात्रि कालीन कंबल वितरण अभियान के तहत जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए गए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : इंसानियत एकता सेवा समिति, चूरू द्वारा चल रहे पिछले बीस दिनों से रात्रिकालीन कम्बल वितरण अभियान के तहत सीकर व लक्षमणगढ़ में रेलवे स्टेशन, राजकीय अस्पताल, बस स्टेण्ड सहित कई जगहों पर मुसाफिरों व असहाय लोगों को कम्बल व ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। इस अवसर पर अभियान संयोजक करामत खान उर्दू अदीब ने बताया कि असहाय व जरूरतमंद लोगों की हर मुमकिन मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। व्यवस्थापक जाफर खान ने बताया कि जरूरमंदों की मदद करना सबसे बड़ा नेक कार्य है। इस दौरान समिति सदस्य कारी इम्तियाज कुरैशी, समिति महामंत्री सुलेमान मणियार, उम्मेद खान, अनवर अली, अमान खान, रिज़वान खान, जावेद खान, शमशाद खान, अबरार खान, जाकिर खान, मोती खान आदि मौजूद रहे।