नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भैंरुपुरा के संचित ने जीता सिल्वर
नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भैंरुपुरा के संचित ने जीता सिल्वर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
लक्ष्मणगढ़ : उपखंड क्षेत्र के भैंरुपुरा निवासी और तेजपुर के केंद्रीय विद्यालय के कक्षा छह के विद्यार्थी संचित सुंडा ने 30 दिसंबर को वाराणसी में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर द्वितीय स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल जीतकर अपनी मेहनत से परिवार, प्रदेश और गाँव का नाम रोशन किया। अभिभावक सरोज कुमारी ने बताया कि इससे पूर्व स्टेट लेवल में भी संचित ने अनेकों मैडल प्राप्त किए हैं। असम में वायुसेना में कार्यरत अपने पिता मुकेश सुंडा के पास रहते हुए कर्बिआंगलांग सहित असम के विभिन्न स्थानों पर खेलते हुए इन्होंने कई मेडल प्राप्त किए। संचित इस प्रतियोगिता की तैयारी पिछले तीन सालों से कर रहा था। संचित ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादाजी रामरतन सुंडा, भैंरुपुरा, नानाजी त्रिलोक सिंह बुरडक,पलथाना एवं कोच को दिया। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने बधाई देते हुए मुँह मीठा करवाया।