स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

खेतड़ी : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन एनएसएस की चारों इकाइयों ने अपने गोद ग्राम में श्रमदान करने के बाद रैली के रूप में राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी के खेल ग्राउंड पर एकत्रित हुए जहां डिजिटल साक्षरता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस प्रभारी नरपत सिंह चारण व मनप्रीत कौर ने व्याख्यान दिया। भोजन के बाद अंतिम सत्र में चारों इकाइयों के मध्य विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें विशेष रूप से कबड्डी, रस्साकसी व शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में एनएसएस प्रभारी उमाशंकर व विनोद कुमार ने स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य महिपाल कुमावत, सह आचार्य धर्मेंद्र शर्मा जगबीर राम, रोहतास महला, सुरेश कुमार चाहर, बेगराज कुमावत, राकेश कुमार, जयप्रकाश गर्ग, राजेश कुमार, शीशराम, संदीप सैनी, संजय मरोडिया, विकास यादव, मूलचंद सैनी जितेंद्र सैनी, जयप्रकाश, हंसा चौधरी व स्वयंसेवक मौजूद रहे।