सड़क बनाने को लेकर विवाद:ईओ ने मौके पर पहुंच काम को रुकवाया,खातेदार ने कहा- बिना किसी नोटिस के की कार्रवाई
सड़क बनाने को लेकर विवाद:ईओ ने मौके पर पहुंच काम को रुकवाया,खातेदार ने कहा- बिना किसी नोटिस के की कार्रवाई

पिलानी : पिलानी विद्या विहार नगरपालिका क्षेत्र में कटानी रास्ते पर सड़क बना लिए जाने पर नगरपालिका प्रशासन और खातेदारों के बीच विवाद हो गया। ईओ प्रियंका चौधरी आज पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और वहां चल रहे काम को रुकवा दिया।
मामला बिट्स कैंपस के पीछे हरीनगर कॉलोनी के पास खाली पड़ी खातेदारी की जमीन से जुड़ा है। यहां 5-6 खातेदारों ने मिल कर सड़क बना ली। मामले की जानकारी मिलने पर ईओ प्रियंका चौधरी नगरपालिका के अमले के साथ मौके पर पहुंची और ओएसिस होटल के पीछे चल रहे काम को रुकवा दिया। कार्रवाई के दौरान पिलानी पुलिस का जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा।
ईओ प्रियंका चौधरी ने बताया कि कस्बे में बिना अनुमति विकसित की जा रही आवासीय कॉलोनियों की वजह से नगरपालिका को राजस्व का नुकसान हो रहा है, इसलिए ऐसी कॉलोनियों को चिह्नित कर अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। अन्य ऐसी कॉलोनियों के डेवलपर्स को भी नोटिस जारी किए जाएंगे।
उधर विवादित जगह के एक खातेदार मनोज कोच ने कार्रवाई को गलत करार देते हुए बताया कि इस जमीन के हम सामूहिक 5-6 खातेदार हैं, और 1952 के ठिकाने के नक्शे में छोड़े गए कटानी रास्ते के अनुसार अपनी सुविधा के लिए यह सड़क उन्होंने बनवाई है।
खातेदार मनोज कोच का कहना है कि नगरपालिका द्वारा बिना किसी नोटिस के कार्रवाई की गई है। अगर किसी तरह की कोई आपत्ति है तो नगरपालिका द्वारा बताया जाना चाहिए। यह खातेदारों के निजी स्वामित्व की जमीन है। बहरहाल नगरपालिका की कार्रवाई को लेकर पिलानी में जन चर्चाओं का बाजार गर्म है।