झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में दिनदहाडे़ बाइक चोरी हो गई। बाइक दो नंबर रोड़ पर स्थित एक बैंक के बाहर खड़ी थी। बाइक मालिक अपने काम से बैंक में आया था। करीब दो घंटे बाद बाहर आया तो बाइक गायब थी। आसपास में काफी देर तक तलाश की लेकिन नहीं मिली।
इस संबंध में चिडावा थाना क्षेत्र के अरडावता निवासी रवि ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि गुरूवार दोपहर को वह झुंझुनूं में दो नंबर रोड़ स्थित आईडीएफसी बैंक में किसी काम से आया था। पास में हीरो एचएफ डिलेक्स की बाइक थी। दोपहर तीन बजे के करीब बाईक को बैंक के बाहर खड़ी कर अंदर गया था। काम खत्म होने के बाद शाम को 5 बजे के करीब बाहर आया तो मौके पर बाइक नहीं थी। उसके बाद आसपास में काफी देर तक बाइक की तलाश की, लेकिन नहीं मिली। इसी तरह शहर के चूरू बाइपास रोड़ और रेलवे स्टेशन के पास से भी एक बाइक और स्कूटी चोरी होने के मामला सामने आया है। इन दोनां क तरफ से कोतवाली में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।