चिड़ावा में शहरी आयुष्मान आरोग्य केन्द्र:पुरानी नगरपालिका के पास शुरू हुआ, घर के पास ही मिल सकेगी चिकित्सा सुविधा
चिड़ावा में शहरी आयुष्मान आरोग्य केन्द्र:पुरानी नगरपालिका के पास शुरू हुआ, घर के पास ही मिल सकेगी चिकित्सा सुविधा

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के मुख्य बाजार में पुरानी नगरपालिका के सामने स्थित पुराने मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में शहरी आयुष्मान आरोग्य केन्द्र शुरू हुआ है। अब क्षेत्र के लोगों को उनके घर के निकट ही सरकारी चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। अस्पताल के लिए हरीराम हलवाई चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा भवन उपलब्ध करवाया गया है।
ट्रस्ट के स्थानीय प्रतिनिधि कांति प्रसाद हलवाई व चिकित्सा विभाग के अरबन डीपीएम सियाराम पूनिया ने बताया कि शहर के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पर एक चिकित्सक, दो नर्सिंग ऑफिसर, एक फार्मासिस्ट, एक एएनएम, हेल्पर व स्वीपर की नियुक्ति की गई है। केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनिका ने बताया की अस्पताल में आठ प्रकार की जांच व निशुल्क दवाओं की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी।
अस्पताल का समय शीत ऋतु में में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक और ग्रीष्म ऋतु में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का रहेगा। सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर, शहर के उपजिला अस्पताल की प्रभारी डॉ. सुमन लता कटेवा ने शहर वासियों से राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील है।