[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया एनएन पारीक का जन्मदिन:बच्चों को फल-बिस्किट वितरित किए, कौशल से जोड़ने की बताई जरूरत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया एनएन पारीक का जन्मदिन:बच्चों को फल-बिस्किट वितरित किए, कौशल से जोड़ने की बताई जरूरत

दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया एनएन पारीक का जन्मदिन:बच्चों को फल-बिस्किट वितरित किए, कौशल से जोड़ने की बताई जरूरत

झुंझुंनू : झुंझुंनू शहर के खेमी शक्ति मंदिर स्थित आशा का झरना के विमंदित दिव्यांग बच्चों के साथ गुरुवार को महात्मा गांधी फाउंडेशन व राष्ट्रीय एकता अभियान के संयुक्त तत्वावधान में संस्थापक एनएन पारीक का जन्मदिवस मनाया गया।

संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से मिली विरासत को चाहे वह संपत्ति या धन के रूप में हो अथवा उनके विचारों के रूप में उसे पूरे उत्तरदायित्व के साथ आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने एनएन पारीक के द्वारा राष्ट्रीय एकता व विभिन्न समुदायों के बीच सामाजिक सौहार्द की भावना के प्रसार के लिए किए सकारात्मक प्रयासों का उल्लेख करते हुए सभी से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा थे। अध्यक्षता नर नारायण पारीक सेवा संस्थान के रामगोपाल महमिया ने की। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के पूर्व पार्षद मांगीलाल बाकोलिया, एडवोकेट अमन चौधरी थे।

आशा के झरना के समन्वय पंकज विश्वकर्मा ने विशेष बच्चों को सामान्य शिक्षा के साथ कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने की जरूरत बताई ताकि वे भी अपने जीवन में आत्मनिर्भर बन सके। इस मौके पर आरिफ किलानिया, शीशराम सैनी, राजकुमारी, चंद्रकांत, रंजीत चांवरिया, सीएमए नरेंद्र कुमार जांगिड़, स्टॉफ के पवन, राजेश, अशोक, प्रदीप, सचिन, सुमन, रंजू सहित बच्चे मौजूद रहे। संस्थान की और से बच्चों को मिठाई, नमकीन, बिस्कुट व फलों के पैकेट बांटे गए। महात्मा गांधी फाउंडेशन के रमाकांत पारीक ने सभी का आभार जताया।

Related Articles