खेतड़ी में 10 दिन में 9 ट्रांसफार्मर हुए चोरी:तेल व तांबा निकल कर खेतों में फेंके खोखा, बिजली विभाग ने कराया मामला दर्ज
खेतड़ी में 10 दिन में 9 ट्रांसफार्मर हुए चोरी:तेल व तांबा निकल कर खेतों में फेंके खोखा, बिजली विभाग ने कराया मामला दर्ज

खेतड़ी : खेतड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी बढ़ने के साथ चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए की क्षेत्र के कई इलाकों से चोरों ने ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए।
सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि 23 दिसंबर को कार्यालय सहायक अभियंता (वि) अविविनिलि खेतड़ी टाउन के अधिनस्थ ग्राम जसरापुर, पावटा में छत्रपाल पुत्र जयमल के घर के पास 10 केवीए सिंगल फेज टांसफार्मर, चिमनावाली ढाणी तातीजा में 10 केवीए सिंगल फेज टांसफार्मर, ग्राम चिरानी में 16 केवीए सिंगल फेज टांसफार्मर एवं 24 दिसम्बर मंगलवार को रात्रि को ग्राम ठाठवाडी में राकेश ई -मित्र के घर पास सुरेश पुत्र रणजीत के घर के पास व मोहर सिंह के घर पास लगे 10 केवीए व 16 केवीए सिंगल फेज टांसफार्मर चोरी हो गए । 31 दिसम्बर की रात को ग्राम बांकोटी में 16 केवीए व 25 केवीए सिंगल फेज, 25 केवीए थ्री फेज व ग्राम बीलवा में 10 केवीए सिंगल फेज व 25 केवीए थ्री फेज टांसफार्मर अज्ञात चोर चालू लाइन में चोरी कर ले गए। जिससे निगम को लगभग 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ।
उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात करने वाले बड़े शातिर लोग हैं जो बिजली सप्लाई चालू होने के बावजूद ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। इस धंधे से जुड़े लोग ट्रांसफार्मर में मंहगा तेल व तांबा निकालकर ले जाते है, जिसको महंगे दामों पर बेचकर मुनाफा कमा रहे है।
क्षेत्र में पिछले दस दिन में दस ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटना के बाद कनिष्ठ अभियंता को मौका जांच कर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। चोरों के हौसले बुलंद होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी व निगम को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
डीएसपी जुल्फीकार अली ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात में शामिल बदमाशों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।