[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चोरी की वारदात को लेकर बीलवा व बांकोटी गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चोरी की वारदात को लेकर बीलवा व बांकोटी गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा

चोरी की वारदात को लेकर बीलवा व बांकोटी गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा

खेतड़ी : बीलवा व बांकोटी गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय आकर उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर बुधवार की रात्रि में गांव में एक दुकान के ताले तोड़कर हुई चोरी तथा क्षेत्र से पांच विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी के आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इस मौके पर मौजूद रामनिवास, छाजूराम, दुलीचंद, बलवान, मनीष, धर्मपाल , संदीप कुमार, बिजेश कुमार, किशनलाल, होशियार सिंह, ग्यारसी लाल, बाबूलाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में पिछले कई दिनों से लगातार चोरियां हो रही है और उनकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवा दी थी। लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। अतः रात्रि में हुए ट्रांसफार्मरी व दुकान में हुई चोरी का शीघ्र खुलासा करवाया जाए। शीघ्र खुलासा नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles