9 महीने 676 घरों में लग पाए सोलर:उपभोक्ता नहीं दिखा रहे रूची, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
9 महीने 676 घरों में लग पाए सोलर:उपभोक्ता नहीं दिखा रहे रूची, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

झुंझुनूं : झुंझुनूं में उपभोक्ता पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर रूची नहीं दिखा रहे है। इस मामले में जिले स्थित बेहद कमजोर है। 9 महीने में मात्र 676 घरों में ही सॉलर प्लांट लग पाए है। जबकि 9 महीने का लक्ष्य 11 हजार 457 घरों में सोलर प्लांट लगाने का था।
दरअसल बिजली की बढ़ती खपत के कारण सरकार को महंगी बिजली खरीदनी पड़ती है। इससे बचाव के लिए केंद्र सरकार ने इसी साल फरवरी में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लॉन्च की थी।
इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं को अपने घर पर सोलर प्लांट लगाने के लिए अनुदान दिया जाता है। सूरज से बिजली उत्पादन की यह योजना लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, लेकिन नियमों की जटिलताओं के चलते जिले में लोग कम रूचि दिखा रहे है। जिले में अधिकांश उपभोक्ताओं के घरेलू स्वीकृत भार एक या दो किलोवाट है। सोलर प्लांट तीन किलोवाट लगाने के लिए उपभोक्ताओं को अपने घरेलू भार को बढ़ाना अनिवार्य है। इसमें सहायक अभियंता उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाने के लिए कई कागजी खानापूर्ति करवा रहे है। इसमें काफी समय लग रहा है। कई लोग इसलिए भी भार नहीं बढ़ा रहे है कि स्थाई शुल्क बढ़ जाएगा। नेट मीटर व घरेलू मीटर की प्रक्रिया में एक महीने से अधिक का समय लग रहा है। जबकि यह सप्ताह में हो जाना चाहिए। सोलर प्लांट लोन के लिए उपभोक्ता को कई जटिल प्रक्रियाओं की वजह से लग रहा समय
300 यूनिट हर महीने फ्री, अधिकतम 78 हजार का अनुदान
योजना अनुसार उपभोक्ता को 300 यूनिट हर महीने बिजली दी जाती है। उससे अधिक बिजली का उपयोग करने पर ही उपभोक्ता से शुल्क लिया जाता है। जिले में इस योजना के तहत एक साल में 15 हजार 276 घरों में सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य है। हर महीने 1273 प्लांट लगाने का लक्ष्य है। अप्रैल से दिसंबर तक करीब 11 हजार 484 घरों में सोलर प्लांट लगाए जाने थे, लेकिन अभी तक 676 ही लग पाए है। हालांकि ऐसा नहीं है कि लोग सोलर प्लांट लगाने में रुचि नहीं दिखा रहे है,सोलर प्लांट लगाएं तो सरकार व उपभोक्ता दोनों को फायदा इस योजना में उपभोक्ता को 300 यूनिट बिजली हर महीने फ्री मिलती। यानी वह रोजाना 10 यूनिट बिजली का फ्री उपयोग कर सकता। इससे अधिक बनने वाली बिजली डिस्कॉम लेगा। इसके बदले वह 2 रुपए 71 पैसे प्रति यूनिट का भुगतान करेगा।
सोलर प्लांट के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दे रहा है 2 लाख रुपए तक का लोन
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें छत पर एक कमरे जितनी जगह में 3 किलोवाट का प्लांट लग जाएगा। तीन किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने पर 1.85-2.10 लाख रुपए खर्च आता। इसके लिए केंद्र सरकार एक किलोवाट पर 30 हजार रुपए, दो किलोवाट पर 60 हजार रुपए और तीन किलोवाट पर 78 हजार रुपए का अनुदान दे रही है। शेष राशि उपभोक्ता को देनी है। इसके लिए एसबीआई की ओर से दो लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है। यह लोन 120 किस्तों में चुकाना होगा। सात प्रतिशत ब्याज देना होता है। यानी एक उपभोक्ता के हर महीने 3200 रुपए तक की बिजली बनेगी। जबकि उसकी बैंक किस्त इससे भी कम की होगी।
घरों की छत पर सोलर प्लांट लगाने के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसके लिए उपभोक्ता को pmsuryagarh-gov पद पर आवेदन करना होगा। इसमें उपभोक्ताओं को उसके घरेलू बिल के नंबर, एड्रेस प्रूफ, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संबंधी जानकारी देनी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको वेंडर का चयन करना होगा। जिले में 15 वेंडरों को इसके लिए अधिकृत किया गया है। तीन किलोवाट के प्लांट के लिए छत पर महज एक कमरे जितनी जगह की ही जरूरत होती। सोलर प्लांट 11 गुणा 11 फीट की जगह में 3 किलोवाट प्लांट लग सकता। pmsuryagarh-gov मोबाइल एप डाउनलोड करके भी आवेदन किया जा सकता है।
अजमेर डिस्कॉम झुंझुनूं के एसई महेश टीबड़ा नें बताया कि झुंझुनूं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद है। इस योजना में 300 यूनिट तक फ्री बिजली है। सरकार की ओर से तीन किलोवाट तक 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। बैंक आसान लोन दे रहे है। उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। इससे रफ्तार बढ़ेगी।