[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देरवाला में 11 साल खुला पड़ा बोरवेल:हादसों से सबक नहीं ले रहे जिम्मेदार, ग्रामीणों ने बंद करने की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

देरवाला में 11 साल खुला पड़ा बोरवेल:हादसों से सबक नहीं ले रहे जिम्मेदार, ग्रामीणों ने बंद करने की मांग की

देरवाला में 11 साल खुला पड़ा बोरवेल:हादसों से सबक नहीं ले रहे जिम्मेदार, ग्रामीणों ने बंद करने की मांग की

झुंझुनूं : प्रदेश में आए दिन खुले बोरवेल से हो रहे हादसों से प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। झुंझुनूं में दर्जनों बोरवले खुले पडे़ हैं, जो मौत को न्यौता दे रहे है। झुंझुनूं शहर के निकट देरवाला गांव में पिछले 11 साल से सड़क किनारे बोरवेल खुला पडा हुआ है। इसके पास लगे पीलर भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

ग्रामीणों ने इस खुले पड़े बोरवेल को बंद करवाने की मांग की।
ग्रामीणों ने इस खुले पड़े बोरवेल को बंद करवाने की मांग की।

बोरवले मुख्य सड़क के पास होने के कारण यहां हादसे की आशंका बनी रहती है। इसके बाद भी जलदाय विभाग और ग्राम पंचायत की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार बोरवेल मुख्य सड़क के किनारे होने के कारण यहां हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। वाहनों को आना जाना भी रहता है। छोटे बच्चे भी खेलते रहते है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने इस खुले पड़े बोरवेल को बंद करवाने की मांग की है।

देरवाला में 11 साल खुला पड़ा बोरवेल।
देरवाला में 11 साल खुला पड़ा बोरवेल।

जिला कलेक्टर ने दिखाई थी गंभीरता

कोटपूतली हादसे के बाद जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जिले में खुले पड़े बोरवेल को लेकर गंभीरता दिखाते हुए जिले में खुले पड़े बोरवेल-ट्यूबवेल को चिन्हित कर बंद करने के निर्देश दिए थे। पीएचडी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जिले में कोई बोरवेल खुला नहीं होना बताया था। जिस पर जिला कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए थें।

Related Articles