पानी की टंकी पर नजर आया लेपर्ड का बच्चा:ग्रामीणों के भगाने पर पहाड़ी की जंगली झाड़ियों में छिप गया
पानी की टंकी पर नजर आया लेपर्ड का बच्चा:ग्रामीणों के भगाने पर पहाड़ी की जंगली झाड़ियों में छिप गया

उदयपुरवाटी : चिराना गांव में बुधवार दोपहर में पहाड़ी की तलहटी में सड़क किनारे स्थित एक पानी की टंकी पर लेपर्ड का बच्चा पानी पीते नजर आया। इससे पहले मंगलवार शाम एक मादा लेपर्ड और उसके दो बच्चे एक साथ देखे गए थे।
जानकारी के अनुसार गांव के संस्कृत कॉलेज से गोल्याणा की तरफ जाने वाले रास्ते पर बुधवार दोपहर करीब दो बजे कॉलेज से महज एक सौ मीटर दूरी पर देवेंद्र शर्मा के बेटे व बेटी को लेपर्ड का बच्चा पानी पीते नजर आया। उन्होंने आवाज लगाकर कुछ ग्रामीणों को एकत्रित किया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरवाड़ी के नाले के पास लेपर्ड का बच्चा दुर्गाप्रसाद महाजन द्वारा बनाई गई पानी की होद में पानी पी रहा था। ग्रामीणों ने लेपर्ड के बच्चे को भगाया तो वो पहाड़ियों में जंगली झाड़ियों में छुप गया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों और मामले की सूचना दी है। करीब एक महीने पहले क्षेत्र के जहाज में लेपर्ड दिखाई दिया था। उसको रेस्क्यू करने के लिए टीम जयपुर से बुलाई गई थी। लेकिन लेपर्ड वापस जंगलों में भाग गया। जिससे उसको रेस्क्यू नहीं किया जा सका।
नवलगढ़ रेंजर अमित सैनी ने बताया- चिराना में जिस जगह लेपर्ड देखा गया है। वह उसका स्थाई निवास है। वहां की पहाड़ियों में लेपर्ड हमेशा ही रहता है। वह अपने इलाके से बाहर नहीं आता है। सड़क पर आने की सूचना नहीं है। मां के साथ बच्चे होते हैं तो उनको रेस्क्यू करना मुश्किल रहता है। फिर भी मैं हमारे विभाग के डॉक्टर से इस बारे में बात करता हूं।