बसई में 27वीं किक्रेट प्रतियोगिता का हुआ समापन:फाइनल मैच माधोगढ़ की टीम ने जीता, 15 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
बसई में 27वीं किक्रेट प्रतियोगिता का हुआ समापन:फाइनल मैच माधोगढ़ की टीम ने जीता, 15 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

खेतड़ी : खेतड़ी के टीबा बसई में अवाना क्लब टीबा बसई की ओर से आयोजित 27वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप फौजी, विशिष्ट अतिथि पहलवान छोटेलाल जमालपुर थे, जबकि में अध्यक्ष सरपंच कन्हैयालाल अवाना ने की।
आयोजन समिति अध्यक्ष मायाराम अवाना ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला माधोगढ़ व टीबा की टीम के बीच खेला गया। माधोगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 156 रन का टारगेट दिया। टीबा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 113 रन पर आल आउट हो गई। जिस पर माधोगढ़ की टीम ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप फौजी ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल-खेल की भावना से खेलना चाहिए।
खेलों से आपसी सद्भावना बनी रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के आयोजन होने से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर प्रतिभाएं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। उन्होंने कहा क्रिकेट प्रतियोगिता के अलावा अन्य खेलों का भी आयोजन होना चाहिए। जिससे क्षेत्र से अनेक प्रतिभाएं आगे बढ़े इसके लिए वह हमेशा युवाओं के साथ है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर खिलाड़ी आगे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। प्रतियोगिता आयोजन समिति की ओर से विजेता माधोगढ़ की टीम को 15 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीबा की टीम को दस हजार रुपए व ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर इंद्राज जांगल, सांवर सिंह मीणा, मुकेश अवाना, गोपीचंद मीणा, कुलदीप केडी, अशोक अवाना, धर्मवीर, अजीत पहलवान, राजा अवाना, प्रदीप कमांडो, हंसराज लाईनमैन, सांवताराम जमालपुर, थामस मीणा, जगवीर, कृष्ण कमांडो, सतपाल रावत, हंसराज पहलवान, प्रदीप जांगल, प्रदीप अवाना, सचिन जांगल, दीपक, विजय रावत, पहलवान जिगर अवाना सहित अनेक लोग मौजूद थे।